WWW.DOCTORBHAIYA.COM


        गर्भ निरोधक गोलिया

आज का हमारा विषय गर्भ निरोधक गोलिया
लेना सही है या गलत ?

गर्भ निरोधक गोलिओ के प्रकार व् दुस
प्रभाव व् लेने का सही तरीका क्या है इसके बारे में आप हमारे ब्लॉग व् youtube
चैनल पर देख व् पढ़ सकते है

Saheli Tablet in
hindi –
सहेली टैबलेट की जानकारी

 उन युवा महिलाओं के लिए जो गर्भ निरोधक
गोली खाना तो चाहती हैं किन्तु साइड एफ्फेक्ट्स से घबराती हैं
 
Saheli
Tablet in hindi
सहेली टैबलेट का उपयोग महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक दवा के लिए किया
जाता है।
 Saheli
Tablet – 30mg 
की
क्षमता में उपलब्ध है। आइये इस ड्रग के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं कि
यह कहाँ इस्तेमाल होती है
, कैसे काम करती है और इसके क्या साइड इफेक्ट्स होते
हैं। नीचे के लेख में आप जानेगे
 Saheli Tablet के लाभ, उपयोग
करने के तरीके
, खुराक और साइड इफेक्ट्स, नुकसान
के बारें में।

1. Saheli Tablet Uses in hindi – सहेली टैबलेट का उपयोग निम्न लक्षणों में किया जाता है

2. Ingredients of Saheli Tablet in
hindi –
सहेली टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

3. How Saheli Tablet works in
hindi –
सहेली टैबलेट कैसे काम करती है

4. Saheli Tablet Side effect in
hindi –
सहेली टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और नुकसान

5. Saheli Tablet Precautions in
hindi –
सहेली टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां

6. Saheli Tablet overdose symptoms
in hindi –
सहेली टैबलेट अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर
होने वाले लक्षण

7. Saheli Tablet frequently asked
question in hindi –
सहेली टैबलेट के बारे में पूछे गये सवाल

Saheli Tablet Uses in hindi – सहेली टैबलेट का उपयोग निम्न
लक्षणों में किया जाता है

आइये जानते हैं कि इस दवा का इस्तेमाल और किन किन समस्याओं के
इलाज में किया जा सकता है।

गर्भनिरोधक
दवा

मासिक धर्म में सामान्य से ज्यादा रक्त स्त्राव होने पर

मासिक धर्म में होने वाली समस्याओं में

फाइब्रोएडीनोमा

Ingredients of Saheli Tablet in hindi – सहेली टैबलेट में इस्तेमाल होने
वाली सामग्री

Centchroman
(Ormeloxifene)

How Saheli Tablet works in hindi – सहेली टैबलेट कैसे काम करती है

यह एक गर्भनिरोधक गोली है, जो गर्भाशय में निषेचित अंडे को जमने से रोकती है, जिससे गर्भ नही ठहरता है।

Saheli Tablet Side effect in hindi – सहेली टैबलेट के साइड इफेक्ट्स और
नुकसान

सहेली टैबलेट का इस्तेमाल करने से आपको कई सारे साइड इफ़ेक्ट हो
सकते हैं लेकिन ये साइड इफेक्ट्स आपको हमेशा महसूस नहीं होंगे। जब भी आपको नीचे
बताये गये साइड इफेक्ट्स महसूस हों तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

कुछ मामलों में यह गर्भावस्था रोकने में असफल पाई जाती है। इसे
लेने पर भी प्रेगनेंसी हो जाती है।

अनियमित
मासिक धर्म

ब्रेस्ट
में दर्द होना

मुहांसे

पीरियड्स के दौरान खून अधिक स्त्रावित हो सकता है।

मितली

उल्टी (और पढ़े – उल्टी और
मतली को रोकने के उपाय
)

पेट दर्द

Saheli Tablet Precautions in hindi – सहेली टैबलेट के इस्तेमाल में
सावधानियां

यह दवा शुरु के तीन महीने में हफ्ते में 2 बार और इसके बाद हफ्ते में 1 बार लें।

इसे पीरियड्स के पहले ही दिन से लेना शुरु करें।

अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल ना
करें या फिर डॉक्टर से सलाह लें।

यदि आपको टी.वी. या फिर लीवर से सबंधित कोई बीमारी है तब इस दवा को न लें।

अगर आप पहले से ही कोई विटामिन ले रहें हैं तो इस टैबलेट का
इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

इस ड्रग को ऐल्कोहल के साथ इस्तेमाल न लें।

Saheli Tablet overdose symptoms in hindi – सहेली टैबलेट अधिक मात्रा में
इस्तेमाल करने पर होने वाले लक्षण

यदि आप बहुत अधिक मात्रा में इस टैबलेट इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर में दवा के खतरनाक स्तर हो सकते हैं। ओवरडोज के
लक्षणों में निम्न दुष्प्रभाव शामिल हो सकते हैं
, जैसे

अनियमित
मासिकधर्म

पेट दर्द

सिरदर्द

उल्टी (और पढ़े – उल्टी और
मतली को रोकने के उपाय
)

मितली

पीरियड्स के दौरान खून अधिक स्त्रावित हो सकता है।

ब्रेस्ट
में दर्द होना

मुहांसे

यदि आपको लगता है कि आपने इस दवा को बहुत अधिक मात्रा में
इस्तेमाल कर लिया है और आपके लक्षण अधिक गंभीर हैं
, तो तुरंत निकटतम डॉक्टर के पास में जाएं और उन्हें अपने लक्षणों
को बताये।

Saheli Tablet frequently asked question in
hindi –
सहेली टैबलेट के
बारे में पूछे गये सवाल

1) क्या सहेली टैबलेट (Saheli Tablet) गर्भनिरोधक दवा के लिए इस्तेमाल
किया जा सकता है
?

जी हाँ आप इस ड्रग को गर्भनिरोधक दवा के लिए में इस्तेमाल कर
सकते हैं लेकिन ऐसा करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

2) क्या सहेली टैबलेट (Saheli Tablet) को खाली पेट इस्तेमाल कर सकते है?

अगर आप इस ड्रग को खाली पेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो डॉक्टर
से जरुर सलाह लें।

3) क्या इस ड्रग को लेने पर मुझे इसकी
आदत या लत पड़ सकती है
?

जी नहीं अगर आप डॉक्टर के बताये अनुसार इस ड्रग का इस्तेमाल
करते है तो इसकी लत नहीं पड़ती है।

4) क्या सहेली टैबलेट का इस्तेमाल
स्तनपान के दौरान कर सकते हैं
?

अगर आप इस ड्रग
को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करती हैं तो हो सकता है कि यह आपके दूध में स्रावित
हो जाए। इसलिए ऐसा करने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरुर लें।

अस्वीकरण
www.doctorbhaiyya.com v doctorbhaiya
youtube channel
पर दी हुई
संपूर्ण जानकारी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गयी हैं। हमारा
आपसे विनम्र निवेदन हैं की किसी भी सलाह / उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक
से अवश्य संपर्क करे। इस स्वास्थ्य से सम्बंधित वेबसाइट का उद्देश आपको अपने
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी मुहैया कराना हैं।
आपके चिकित्सक को आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानकारी होती हैं और उनकी सलाह का
कोई विकल्प नहीं
 है
·     
Copyright
© 2018 All ri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *