च्यवनप्राश खरीदते वक्त किन बातों का रखें ध्यान

1. च्यवनप्राश हमेशा अच्छे कंपनी का ही खरीदें ।

2. ऑफर और डिस्काउंट जरूर देखें ।

3. घर में सभी के लिए च्यवनप्राश लेना है कि सिंगल 1 से 2    लोग ही उपयोग करेंगे।

4. अपनी जरूरत के हिसाब से आधा किलो 1 किलो और 2 किलो को ही खरीदें।

5. शुगर फ्री या शुगर युक्त च्यवनप्राश लेना है घर में सभी सदस्यों को देखते हुए इसका चयन करें ।