स्पिरुलिना प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और सेल्स के विभाजन को रोकता है. – स्पिरुलिना में फोलिक एसिड होता है, जो दिमाग के लिए पोष्टिक है. जिसकी वजह से ब्लड सेल्स का उत्पादन होता है और एनर्जी भी मिलती है. – इसको नियमित रूप से लेना त्वचा पर अद्भुत कमाल दिखाता है.
स्पिरोलीना क्या है
धरती के जीवन प्रकिया में शैवाल के रूप में उतपन्न होने वाला शैवाल हैं जो ऑक्सीजन के उत्पत्ति में व पौधों में क्लोरोफिल भोजन बनाने में सहायता करता है, व अनेको लाभदायक गुड़ है,
स्पिरोलीना खाने के फायदे:-
नोट :- स्पिरुलिना एक तरह का सुपर फ़ूड यानि खाना है जो शाकाहारी होते हुए मंशाहारी भोजन के गुड विटामिन देता है ,दुनिया का सबसे ताकतवर मिक्स फ्रूट के गुड अकेले अपने अन्दर रखता है ,
अधिक जानकारी के लिए कमेन्ट कर सकते है |