आंखों को बचाएं
आई फ्लू से,
10 बातों का रखें ध्यान

1
आंखों को बार-बार न
छुएं और न ही रगड़ें।

2
दिन में 2-3 बार गर्म
रुमाल से आंखों की
सिंकाई करें।

3
बाहर निकलने पर
चश्मा लगाकर
निकलें।

4
साफ पानी से दिन में
3-4 बार आंखों में
छींटे मारें।

5
पब्लिक प्लेसेस और
स्विमिंग पूल पर
जाने से बचें।

6
आंखों से पानी निकले
तो उसे साफ टिशू पेपर
या रुमाल से पोंछें।

7
आंखों में किसी दूसरे
का इस्तेमाल किया
हुआ मेकअप न लगाएं।

8
हाथों को समय-समय
पर सैनिटाइज
करते रहें।

9
कॉन्टेक्ट लेंस
लगाने से
बचें।
10

अपने नजदीकी चिकित्सक को दिखाए ।

नोट: आंखों में परेशानी होने पर खुद इलाज न करें।
डॉक्टर को दिखाएं।
Video 👆👆Link