ब्लड प्रेशर [BP] क्या है, हाई ब्लड प्रेशर व लो ब्लड प्रेशर  का कारण व बचाव

BLOOD PRESSURE IN HINDI :

शहरी जीवनशैली में ही नहीं बल्कि गांव-देहात
में भी
 हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) बहुत बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन गई है. भारत 
में करोड़ों लोग इसकी चपेट में हैं और यह प्राणघातक भी हो सकता है. हाई ब्लड
प्रेशर को
Silent Killer भी कहते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों
को यह पता नहीं होता कि वे इसकी गिरफ्त में हैं क्योंकि इसके लक्षण स्पष्ट नहीं
होते.
पहले लोग मानते थे कि ब्लड प्रेशर की समस्या
प्रौढ़ावस्था में होता है लेकिन अब छोटे बच्चों में भी ब्लड प्रेशर देखने में आ
रहा है. ब्लड प्रेशर किसी को भी हो सकता है और एक बार दवा शुरु हो जाने उसे बंद
करना सरल नहीं होता इसलिए
High
Blood Pressure की समस्या से बचाव में ही समझदारी है.

ब्लड प्रेशर क्या होता है

WHAT IS BLOOD
PRESSURE IN HINDI
:

हमारी रक्त वाहिनियों (धमनियों तथा शिराओं)
पर पड़नेवाले खून के दबाव को ब्लड प्रेशर कहते हैं. डॉक्टर इसे मापने के लिए एक
मशीन का इस्तेमाल करते हैं जिसे
 Sphygmomanometer (स्फिग्नोमैनोमीटर) कहते
हैं. रबर के ब्लैडर को दबाने पर पट्टा बांह में कसता है और प्रेशर रिलीज करने पर
जब डॉक्टर या जांच करनेवाले को आले में टिकटिक की आवाज़ सुनाई देती है तो पारे के
गिरते लेवल से दो आँकड़े मिलते हैं.
         

आदर्श ब्लड प्रेशर (Normal Blood
pressure) 
120/80
 माना जाता है. इसमें पहली संख्या को सिस्टोलिक ब्लड प्रेशर कहा जाता है
क्योंकि यह हृदय के धड़कने (सिस्टोल) के समय के ब्लड प्रेशर को दिखाता है. दूसरी
संख्या को डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर कहते हैं क्योंकि हृदय के तनाव-मुक्त रहने के
समय के ब्लड प्रेशर की सूचना देता है.

ब्लड प्रेशर को पारे के स्तंभ में मिलीमीटर में मापा जाता है. ब्लड प्रेशर के 140/90 से ज़्यादा होने पर उसे
हाईपरटेंशन (
Hypertension) की अवस्था मानते हैं. इसे ही हम
ब्लड प्रेशर कहते हैं.

रक्तचाप बढ़ने के कारण – 

HIGH BLOOD PRESSURE REASONS IN HINDI :

रक्तचाप बढ़ने के कई
कारण हैं. आनुवांशिकता
नमक
मोटापातनावगर्भावस्थाधूम्रपानशराबकिडनी
के रोग
डायबिटीज (Diabetes),जंकफूडगर्भनिरोधक गोलियों (contraceptive pills), आधुनिक
व आरामतलब जीवनशैली
हार्मोनल गड़बड़ियां आदि ब्लड
प्रेशर को बढ़ा सकती हैं. भोजन में अधिक मात्रा में नमक लेने से कुछ लोगों का ब्लड
प्रेशर बढ़ सकता है.
रक्त वाहिनियों में
कोलेस्ट्रॉल जमा होने से धमनियाँ संकरी हो जाती हैं और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.
मोटे लोगों को भी
High Blood pressure होने का खतरा रहता है.
धूम्रपान करनेवालों को भी इसका रिस्क होता है. अधिक मात्रा में चाय
कॉफी पीने तथा सोडा ड्रिंक्स में मिले
कैफीन से भी ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. बहुत अधिक तनावग्रस्त रहने से भी ब्लड प्रेशर
बढ़ सकता है.

उच्च
रक्तचाप सामान्य रखने के लिए क्या करें
 

 HOW TO CONTROL HIGH BLOOD PRESSURE IN HINDI :

नमक का सेवन कम कर दें. दिन
भर में एक छोटा चम्मच या लगभग पांच ग्राम नमक का सेवन पर्याप्त है. थाली में अलग
से नमक लेकर न बैठें. साधारण नमक की जगह
Low sodium salt का
उपयोग करें. सप्ताह में एक बार बिना नमक का भोजन करने की आदत डालें. थाली में नमक
के व्यंजनों की संख्या में कटौती करें.
         

यदि दाल और सब्जी
के साथ खाना खा रहे हों तो पापड़
अचारचटनीनमकीन सलादरायते का सेवन न करें. इनमें से हर
व्यंजन में नमक डला होता है और नमक की छोटी-छोटी मात्रा मिलकर अधिक हो जाती है.
पैकेज्डकैन्डफ्रोज़न
फूड नमक अधिक और प्रिजर्वेटिव होने के कारण इनका सेवन भी कम से कम करें. बेकिंग
पाउडर व अजीनोमोटो वाले प्रोडक्ट्स
बिस्कुटबेकरी आइटम्सनमकीनचिप्सरेड मीट (Red meat) आदि में भी नमक और Saturated fats होते हैं. इनसे भी
परहेज करें.
         

वज़न कम कीजिएतनाव कम करेंपर्याप्त नींद लीजिएऐसा भोजन लें जिसमें
पोटैशियम युक्त
कैल्शियम और मैग्नीशियम अधिक होशराब बहुत संतुलित मात्रा में पिएंभरपूर Exercise 
Yoga आदि करेंरेशेदार भोजन व फल ज़्यादा लीजिए.
धूम्रपान पूरी तरह
छोड़ दीजिए
, Cholesterol
Test करवाते रहेंमधुमेह को काबू में
रखिए तथा अपनी
Kidney की देखभाल करें. बहुत सी दवाओं के सेवन
से भी
 
High blood pressure हो सकता है इसलिए अपने डॉक्टर से परामर्श
लेकर ही दवाएं लें.
लेख
अच्छा लगा तो
Share और Forward अवश्य
करें
, जिससे
अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़सके
WWW.DOCTORBHAIYA.com