मीजल्स रूबेला क्या है MR के टिके के बारे में जाने
MMR टीका

आपको क्‍या जानने की आवश्‍यकता
है

1 यह टीका क्यों लगवाये?

खसरा, गलगंड (मं प्‍स) और जर्मन खसरा (रूबेल) गंभीर
बीमारियां हैं।

टीको के  अविष्कार से पहले, ये बहुत आम बीमारियां थी, विशेषकर बच्चों में।

खसरा

  खसरे के वायरस से ददोरा, खांसी, नाक बहना, आंखोंमेंजलन, और बुखार होते हैं।

  इसकेकारण कानों का संक्रमण, निमोनिया, दौरेआना (झटके और घूरती
आंखें)
,

दिमाग को नुकसान, और मौत हो सकतेहैं।

मंप्‍स

  मंप्‍स के वायरस के कारण बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियोंमेंदर्द,
भूख न लगना

और ग्रंथियोंमेंसूजन
आनेकी घटनाएं होती है।

  इसकेकारण बधिरपन, मेनिन्‍जाइटिस दिमाग और मेरुरज्‍जु के खोल का

संक्रमण), वृषणोंअथवा अंडाशय में दर्दयुक्‍त सूजन होती है,
और बहुत विरल

मामलों में बांझपन हो
सकता है।

रूबेल (जर्मन खसरा)

  रूबेल केकारण ददोरे, आथ्राइटिस (अधिकाशं त: महिलाओं में), और हल्‍का

बुखार होता है।

  यदि किसी महिला को रूबेल होता हैऔर वह गर्भवती हैतो उसका
गर्भपात  हो

सकता है अथवा उसके बच्‍चे
का जन्‍म गंभीर जन्‍म जात दोषों के साथ हो सकता है।

ये बीमारियां हवा केजरिए
एक व्‍यक्ति से दूसरेव्‍यक्ति में फै लती हैं। यदि किसी

व्‍यक्ति को पहलेही इनका
संक्रमण है तो आपको भी उनकेआस-पास रहते हुए

आसानी से ये हो सकती हैं।

खसरा, मंप्‍स और रूबेल (MMR) का टीका इन तीनों बीमारियों से बच्‍चों

(और वयस्‍कों)कों की रक्षा कर सकता है।

टीकाकरण कार्यक्रमों की
बदौलत
, ये बीमारियांअब यू.एस.
में पहले से कहीं कम

सामान्य हैं। लेकिन यदि
हम टीकाकरण को रोक देंतो वे लौट आएंग

2.जरूरी कुछ लोगों कों MMR
का टीका नही लगवाना

चाहिए अथवा उन्‍हें
इंतजार करना चाहिए।

किसी भी व्‍यक्ति को जिसे
नियोमाइसिन नामक एंटीबायोटिक से कभी जीवन

को किसी भी व्‍यक्ति को
जिसे नियोमाइसिन नामक एंटीबायोटिक से कभी जीवन

को खतरे में डालनेवाली
एलर्जी प्रतिक्रिया हुई हो
, अथवा किसी अन्‍य MMR

घटक से ऐसा हुआ हो,
यह टीका नहीं दिया जाना चाहिए। यदि आपको कोई

गंभीर एलर्जी हैंतो अपने
डॉक्‍टर को बताएं ।

  किसी भी व्‍यक्ति को जिसे पहले टिका लगाया गया हो

तो परामर्श ले।